Raybareli news: पीआरडी जवान ने लौटाया का गिरा हुआ चौराहे पर चश्मा

जिला रिपोर्टर रायबरेली के त्रिपुला चौराहे पर तैनात पीआरडी जवान राम पहेल ने एक कीमती चश्मा को ढूंढकर उसके सही मालिक योगेश कुमार को लौटा दिया। यह घटना ईमानदारी और निष्ठा की मिसाल है। पीआरडी जवान राम पहेल की इस पहल की सराहना होनी चाहिए, जो चश्मा के सही मालिक को ढूंढकर उसे लौटाने में सफल रहे। एक पुरुष के चेहरे पर उस वक्त मुस्कान लौट आई जब रायबरेली के त्रिपुला चौराहे पर तैनात पीआरडी जवान राम पहेल ने चौराहे पर की ड्यूटी के दौरान एक चश्मा रोड पर पड़ा…

Read More