Raybareli news: पीआरडी जवान ने लौटाया का गिरा हुआ चौराहे पर चश्मा

जिला रिपोर्टर

रायबरेली के त्रिपुला चौराहे पर तैनात पीआरडी जवान राम पहेल ने एक कीमती चश्मा को ढूंढकर उसके सही मालिक योगेश कुमार को लौटा दिया। यह घटना ईमानदारी और निष्ठा की मिसाल है। पीआरडी जवान राम पहेल की इस पहल की सराहना होनी चाहिए, जो चश्मा के सही मालिक को ढूंढकर उसे लौटाने में सफल रहे।

एक पुरुष के चेहरे पर उस वक्त मुस्कान लौट आई जब रायबरेली के त्रिपुला चौराहे पर तैनात पीआरडी जवान राम पहेल ने चौराहे पर की ड्यूटी के दौरान एक चश्मा रोड पर पड़ा हुआ था जिस पर नजर पीआरडी जवान राम पहेल पड़ी चश्मा बेहद कीमती था।

पीआरडी जवान राम पहेल ने गिरे हुए चश्मा के सही मलिक के पास पहुंचने की सोच ली तभी कुछ ही देर में गिरे हुए चश्मे की तलाश में झुडते हुए योगेश त्रिपुला चौराहे पर आते हैं और अपने खोए हुए चश्मे की बात करते हैं पीआरडी जवानों से चौराहे पर तैनात पीआरडी जवान पुष्पेंद्र गिरे हुए चश्मे की पुरी बात बताते हैं।

यह गिरा हुआ चश्मा त्रिपुला चौकी के पास पर तैनात पीआरडी जवान राम पहेल को मिल गया जिन्होंने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए चश्मा को योगेश कुमार सुपुर्द कर दिया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts