पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय मूड़घाट का आकस्मिक निरीक्षण*

भूमि का स्थानान्तरण यथाशीघ्र करवा दिया जाय–जिलाधिकारी धारा लक्ष्य समाचार (बस्ती मण्डल) संवाददाता अमरमणि मिश्रा* बस्ती–जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने विकास खण्ड सदर के पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय मूड़घाट का आकस्मिक निरीक्षण किया! निरीक्षण के दौरान उन्होने पाया कि विद्यालय के सहायक अध्यापक अध्यापिका उपस्थित है! तथा विद्यालय में स्मार्ट कक्ष बना हुआ है! कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों से उन्होने अंग्रेजी, गणित व हिन्दी का प्रश्न पूछा एवं संबंधित किताबों को पढ़वाया गया! बच्चों द्वारा संतोषजनक उत्तर दिया गया! एमडीएम में बने भोजन को चखकर देखा गुणवत्ता अच्छी पायी…

Read More