पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय मूड़घाट का आकस्मिक निरीक्षण*

भूमि का स्थानान्तरण यथाशीघ्र करवा दिया जाय–जिलाधिकारी

धारा लक्ष्य समाचार (बस्ती मण्डल) संवाददाता अमरमणि मिश्रा*

बस्ती–जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने विकास खण्ड सदर के पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय मूड़घाट का आकस्मिक निरीक्षण किया! निरीक्षण के दौरान उन्होने पाया कि विद्यालय के सहायक अध्यापक अध्यापिका उपस्थित है! तथा विद्यालय में स्मार्ट कक्ष बना हुआ है! कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों से उन्होने अंग्रेजी, गणित व हिन्दी का प्रश्न पूछा एवं संबंधित किताबों को पढ़वाया गया!

बच्चों द्वारा संतोषजनक उत्तर दिया गया! एमडीएम में बने भोजन को चखकर देखा गुणवत्ता अच्छी पायी गयी! विद्यालय के प्रधानाध्यापक सर्वेष्ट मिश्र द्वारा अवगत कराया कि स्मार्ट कक्ष में जन सहयोग से सीसीटीवी कैमरा व स्मार्ट बोर्ड को लगवाया गया है! प्रधानाध्यापक के इस लगन एवं प्रयास की उन्होने सराहना किया!

उन्होने यह भी बताया कि विद्यालय परिसर में पुरानी बिल्डिंग तोड़ी गयी है किन्तु भूमि विद्यालय के नाम न होने के कारण नवीन भवन का निर्माण नहीं हो सका! उन्होने बच्चों के खेल के लिए भूमि की मॉग की! इस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि भूमि का स्थानान्तरण यथाशीघ्र करवा दिया जाय! निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें!

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts