फर्जी बैंक अधिकारी बनकर साइबर फ्रॉड करके हड़पी गई धनराशि हुई वापस

  धारा लक्ष्य समाचार रिपोर्ट अब्दुल मुईद बाराबंकी बाराबंकी। साइबर सेल, बाराबंकी को ऑनलाइन शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें आवेदक आजम पुत्र मोहम्मद वसीम ग्राम व पोस्ट मोहसंड थाना कोतवाली बाराबंकी के साथ साइबर अपराधियों द्वारा बैंक में के0वाई0सी0 अपडेट कराने के नाम पर 1,00,000/- रूपये का फ्रॉड, व आवेदिका थाना जहाँगीराबाद निवासी एक महिला से फर्जी पुलिस अधिकारी बन डरा-धमका कर साइबर अपराधियों द्वारा 19,635/- रूपये का साइबर फ्रॉड किए जाने का उल्लेख किया गया। संदर्भित प्रकरण में तत्काल साइबर क्राइम थाना द्वारा साइबर तकनीकी का प्रयोग कर…

Read More