सिरौलीगौसपुर बाराबंकी बेमौसम बरसात से मेंथा खरबूजा और तरबूज के खेतों में पानी भर गया है। और दिन में चटक धूप खिलाने से खेतों का पानी गर्म पड़ जाने से इन फसलों की सूखने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। पीठापुर के किसान मनोज कुमार ने बताया कि इससे पहले हुई बरसात के चलते खरबूजा और तरबूज कि फैसले सूखने लगी है। और उसमे लगे फल भी खराब हो गए हैं। कुदरत के इस कहर ने किसानों को कहीं का नहीं छोड़ा। बीज के पैसे भी वापस…
Read More