डा दिनेश तिवारी धारा लक्ष्य समाचार अयोध्या । बछौली पुरेभंजन तिवारी का पुरवा मे आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में कृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुनाते हुए कथा प्रवाचक आचार्य धरणीधर जी महराज ने कहा कि जब-जब भक्त संकट में होते हैं। पृथ्वी पर धर्म की हानि होती है। अताताई और अत्याचारी बढ़ते हैं। तब ईश्वर विविध रूपों में अवतार लेकर पृथ्वी को पापियों से मुक्त करके, भक्तों की रक्षा कर पुनःधर्म की स्थापना करते है। कथा प्रवाचक ने बताया कि भागवत कथा सुनने मात्र से ही मनुष्य को जन्म मरण के चक्र…
Read More