Raybareli UP: महराजगंज कस्बे में न्यू दृष्टि ऑप्टिकल्स प्रतिष्ठान का हुआ भव्य उद्घाटन

जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली महराजगंज (रायबरेली)। कस्बे में न्यू दृष्टि ऑप्टिकल्स प्रतिष्ठान का भव्य उद्घाटन समारोह शुक्रवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभात साहू ने फीता काटकर प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया। तथा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कस्बे में ऐसे प्रतिष्ठान के खुलने से आम जनमानस को आंखों में होने वाली परेशानियों से छुटकारा मिलेगा तथा जिसका इलाज महराजगंज में ही संभव है और लोगों को बाहर न जाकर अपने कस्बे व क्षेत्र के महराजगंज में खुले न्यू दृष्टि में जाकर अनेक प्रकार की…

Read More