जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली
महराजगंज (रायबरेली)। कस्बे में न्यू दृष्टि ऑप्टिकल्स प्रतिष्ठान का भव्य उद्घाटन समारोह शुक्रवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभात साहू ने फीता काटकर प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया। तथा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कस्बे में ऐसे प्रतिष्ठान के खुलने से आम जनमानस को आंखों में होने वाली परेशानियों से छुटकारा मिलेगा तथा जिसका इलाज महराजगंज में ही संभव है और लोगों को बाहर न जाकर अपने कस्बे व क्षेत्र के महराजगंज में खुले न्यू दृष्टि में जाकर अनेक प्रकार की आंखों की जांच करा कर लाभ उठाएं प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर अमित यादव ने आगंतुकों का स्वागत किया।
उद्घाटन से पूर्व विद्वान पंडित शिवकांत शुक्ला ‘सोथी वाले’ ने पूरे वैदिक विधि-विधान के साथ हवन-पूजन अनुष्ठान संपन्न कराया, जिसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा औपचारिक उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम में मौजूद शिव शरण साहू, आनंदपाल, सूर्यभान सिंह, नंदलाल, ननकऊ सिंह, चंद्रभान सिंह, रामकेवल यादव, विजय शंकर अवस्थी, रामसनेही यादव, रोहित अवस्थी, स्नेहकांत यादव, राम शंकर यादव, संजय यादव, रामप्रताप यादव, सुंदरलाल यादव, मनीष यादव, शुभम मौर्य और रूपेश यादव आनंदपाल सहित बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
समारोह के दौरान स्थानीय नागरिकों ने प्रतिष्ठान के उद्घाटन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएँ दीं।
