Barabanki: मानको को ताक पर रखकर गुणवत्ता विहीन तरीके से किया जा रहा सड़कों का निर्माण विभागीय अधिकारी मौन तो कार्यवाही करेगा कौन

धारा लक्ष्य समाचार त्रिवेदीगंज बाराबंकी। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा लगभग 1 किलोमीटर के आस -पास जो निर्मित सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है यह निर्माण मानकों को ताक पर रखकर गुणवत्ता विहीन तरीके से किया जा रहा है ग्रामीणों ने यह आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारियों तक इसकी शिकायत पहुंचाई लेकिन आरोप है । कि समस्त कार्यवाही कमीशन के देर के नीचे दब गई मामला बाराबंकी जनपद के त्रिवेदीगंज ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले दूंदीपुर के खानपुर गांव का है जहां पर एनएचएआई731 से खानपुर नहर तक लगभग 1 किलो…

Read More