धारा लक्ष्य समाचार
त्रिवेदीगंज बाराबंकी। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा लगभग 1 किलोमीटर के आस -पास जो निर्मित सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है यह निर्माण मानकों को ताक पर रखकर गुणवत्ता विहीन तरीके से किया जा रहा है ग्रामीणों ने यह आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारियों तक इसकी शिकायत पहुंचाई लेकिन आरोप है ।
कि समस्त कार्यवाही कमीशन के देर के नीचे दब गई मामला बाराबंकी जनपद के त्रिवेदीगंज ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले दूंदीपुर के खानपुर गांव का है जहां पर एनएचएआई731 से खानपुर नहर तक लगभग 1 किलो मीटर रोड का निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कराया जा रहा है ।

और यह निर्माण कार्य कुछ अलग ही तरीके से कराया जा रहा है ग्रामीणों का आरोप है कि तेजधूप गरम होने के बाद भी डामर इतने कम मात्रा में डाला जा रहा है कि समस्त गिट्टी निकल कर बिखर रही है इसमें या तो डामर की कमी है या फिर रोलर द्वारा इसकी ढंग से कुटाई नहीं हो पा रही है यह तो जिम्मेदार अधिकारी ही बता सकते हैंआखिर क्या कारण है ।
की गिट्टी सेट नहीं हो पा रही है ग्राम प्रधान द्वारा इसकी लिखित शिकायत भी की गई और पटरी भराई का कार्य स्वयं ग्राम प्रधान ने कराया है फिलहाल समस्त मामले को लेकर जब पीडब्ल्यूडी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से बात की गई तो किसी के द्वारा भी संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया जिम्मेदार अधिकारियों की बयान बाजी से यह साफ जाहिर हो रहा है ।
कि सब कमीशन का कमाल है ग्रामीणों ने बताया कि यदि इस रोड का सही ढंग से निर्माण कार्य नहीं हुआ तो हम भारतीय किसान यूनियन के संगठनों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन भी करेंगे फिलहाल इस रोड निर्माण का कौन है ठेकेदार आखिर विभागीय अधिकारी क्यों मानक विहीन तरीके से निर्माण करने वाले ठेकेदार को बचा रहे हैं यह तो जिले के उच्च अधिकारी ही बता सकते हैं ।