भेटुआ/अमेठी। अमेठी के भेंटुआ ब्लॉक में मई गांव से समनाभार तक का जाने वाला मार्ग कई वर्षों से खराब स्थिति में है, यह मार्ग मई चौराहे से बसावन तिवारी का पुरवा और कटरा होते हुए समनाभार में धम्मोंर रोड तक जाता है। इस मार्ग पर कई स्कूल और कॉलेज स्थित है। सैकड़ो छात्र छात्राएं रोजना इस रास्ते से आते जाते हैं, धम्मौर पोस्ट ऑफिस जाने के लिए भी स्थानीय लोगों को इसी मार्ग का उपयोग करना पड़ता है। खराब सड़क के कारण लोगों को लंबा चक्कर लगाकर जाना पड़ता…
Read More