भेटुआ/अमेठी। अमेठी के भेंटुआ ब्लॉक में मई गांव से समनाभार तक का जाने वाला मार्ग कई वर्षों से खराब स्थिति में है, यह मार्ग मई चौराहे से बसावन तिवारी का पुरवा और कटरा होते हुए समनाभार में धम्मोंर रोड तक जाता है।
इस मार्ग पर कई स्कूल और कॉलेज स्थित है।
सैकड़ो छात्र छात्राएं रोजना इस रास्ते से आते जाते हैं, धम्मौर पोस्ट ऑफिस जाने के लिए भी स्थानीय लोगों को इसी मार्ग का उपयोग करना पड़ता है। खराब सड़क के कारण लोगों को लंबा चक्कर लगाकर जाना पड़ता है।
स्थानीय निवासियों का कहना है, इस मार्ग से दर्जनों गांव जुड़े हुए हैं, आपातकालीन स्थिति में या किसी के बीमार होने पर मदद पहुंचाने में काफी समय लग जाता है, ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार मंत्री, विधायक, सांसद और अन्य जनप्रतिनिधियों से इस समस्या से अवगत कराया है।
स्थानीय निवासी गोरखनाथ तिवारी, राम तिवारी, रामतीरथ तिवारी, बनवारी उमेश, सुधीर का कहना है मार्ग क्षतिग्रस्त होने से हजारों लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
यह मार्ग काफी वर्षो पुराना है और पहले धम्मौर जाने का यही एकमात्र रास्ता था, क्षेत्र के निवासियों का कहना है अमेठी वीआईपी क्षेत्र होने के बावजूद यहां के हर दूसरे तीसरे गांव में सड़कों की समस्या बनी हुई है।
चुनाव के समय नेता वादे तो करते हैं, लेकिन बाद में भूल जाते हैं।
