मैकूलाल को दैवीय आपदा सहायता स्वीकृति पत्र देते हुए: शरद सिंह,तहसीलदार

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। विगत दिनों आंधी पानी में पेरी गांव में गरीब परिवार से जीवन यापन करने वाले मैकूलाल की दीवाल छप्पर गिरने से पत्नी सिताबा की मृत्यु हो गई थी । आज मृतका के पति मैकूलाल को विधान परिषद सदस्य अंगद कुमार सिंह के प्रतिनिधि अमरेन्द्र सिंह बब्लू व दुर्गेश दीक्षित ने तहसीलदार सिरौलीगौसपुर शरद सिंह के साथ ग्राम पंचायत कांप फतेह उल्लापुर पंहुचकर सिताबा के पति मैकूलाल को स्वीकृति पत्र देते हुए अवगत कराया है कि उनके खाते में दैवीय आपदा सहायता के चार लाख की धनराशि खाते में…

Read More