गाजियाबाद : रविवार को मॉडल टाउन ईस्ट की आर डब्लू ए की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्थानीय पार्षद अभिषेक चौधरी ने भी भाग लिया। मॉडल टाउन ईस्ट आर डब्लू ए के चेयरमेन कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने सेंट्रल पार्क मे एक मास्ट लाइट, बच्चों के लिए पेरलल बार और स्विंग, नालियो की सफाई, बड़े पेड़ो की छटाई और पार्क मे पाथ वेज बनाने के लिए अनुरोध किया जिसे पार्षद ने जल्दी से जल्दी पूरा कराने का आश्वासन दिया है। बैठक में प्रस्ताव आया कि मॉडल टाउन ईस्ट…
Read More