Barabanki: रोड किनारे कच्ची पटरी न होने के कारण दुर्घटना के शिकार होते मोटरसाइकिल चालक

बाराबंकी सिरौलीगौसपुर। सडक की कच्ची पटरियां न होने के कारण प्रायः दो पहिया वाहन चालक सडक दुर्घटनाओं के शिकार होते रहते हैं। रामनगर से बदोसरांय होते हुए कोटवाधाम टिकैत नगर मार्ग पर हाजी वारिस अली शाह मेमोरियल डिग्री कालेज के पास, पारिजात धाम मार्ग के पास सत्यनाम पुरवा कोटवाधाम के पास सडक की कच्ची पटरी खत्म हो गई है। जिसके चलते बाइक, सायकिल चालक रात के अंधियारे में सडक से खन्तियो में जा पहुंच चोटहिल हो जाते हैं। विगत तीन वर्षों से उपरोक्त सडक पर आवागमन हाइवे से कम नहीं।लोक…

Read More