बाराबंकी सिरौलीगौसपुर। सडक की कच्ची पटरियां न होने के कारण प्रायः दो पहिया वाहन चालक सडक दुर्घटनाओं के शिकार होते रहते हैं। रामनगर से बदोसरांय होते हुए कोटवाधाम टिकैत नगर मार्ग पर हाजी वारिस अली शाह मेमोरियल डिग्री कालेज के पास, पारिजात धाम मार्ग के पास सत्यनाम पुरवा कोटवाधाम के पास सडक की कच्ची पटरी खत्म हो गई है।
जिसके चलते बाइक, सायकिल चालक रात के अंधियारे में सडक से खन्तियो में जा पहुंच चोटहिल हो जाते हैं।

विगत तीन वर्षों से उपरोक्त सडक पर आवागमन हाइवे से कम नहीं।लोक निर्माण विभाग खंण्ड एक की उपरोक्त सडक पर डामरीकृत सडक के दोनों बाजू पर दो,दो मीटर चौड़ाई में कच्ची पटरी पटाई सही प्रकार से करवा दी जाय तो इस मार्ग पर सडक दुर्घटनायें कम हो सकती हैं।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
