किसान नेताओं ने गरीब छात्राओं को चौकी इंचार्ज के प्रयास पर दी नई सायकिलें बाराबंकी यूपी। कोतवाली नगर अंतर्गत बस अड्डा स्थित सिविल चौकी इंचार्ज संजय कुमार यादव अपनी जनहित की भावना के चलते एक बार फिर लोगों की वाहवाही के चलते चर्चाओं में हैं। तो वही भाकियू दशहरी जिलाध्यक्ष निहाल सिद्दीकी के सहयोग से दूर से जनेस्मा महाविद्यालय शिक्षा के लिए आने वाली दो गरीब छात्राओं को नई सायकिल मिलने पर जो खुशी नजर आयी उससे तमाम लोग वर्दी और किसान संगठन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। बताते…
Read More