Barabanki UP: वन विभाग व ठेकेदार की मिलीभगत से हो रहा हरे भरे फलदार पेड़ों का कटान

धारा लक्ष्य समाचार पत्र बाराबंकी। जैदपुर थाना क्षेत्र के वन रेंज सफदरगंज अंतर्गत बेरी गांव में प्रशासन के अधिकारी की मिली भगत से एक हरा भरा फलदार जामुन का वृक्ष सोमवार को बिना परमिट के वन माफिया द्वारा धरासाही कर दिया गया, स्थानीय पुलिस, वन विभाग जान कर भी अनजान बना हुआ है, यही नहीं क्षेत्र में अगर ठेकेदार हरा-भरा पेड़ को काटता है तो वन विभाग व पुलिस की संरक्षण में जुर्माना के नाम पर खानापूर्ति की जाती है। जिससे वन माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि बेखौफ…

Read More