Bshraich news: वन स्टाप सेंटर के निरीक्षण में डीएम को बेपटरी मिली व्यवस्थाएं 

केन्द्र प्रशासक रचना कटियार को हटाने के दिये निर्देश धारा लक्ष्य समाचार बहराइच-: वन स्टाप सेंटर के निरीक्षण में डीएम मोनिका रानी को बेपटरी मिली व्यवस्थाएं,,,केन्द्र प्रशासक रचना कटियार को हटाने के दिये निर्देश,,, निरीक्षण के दौरान दोपहर के भोजन में विलम्ब होने तथा भोजन से सम्बन्धित शासनादेश भी केन्द्र पर उपलब्ध न पाये जाने पर डीएम ने व्यक्त की कड़ी नाराज़गी,,,, पर्यवेक्षण कार्य में लापरवाही बरतने के दृष्टिगत जिला प्रोबेशन अधिकारी के विरूद्ध शासन को पत्र लिखे जाने का भी दिया निर्देश बताते चले डीएम ने सलारगंज सिथत वन…

Read More