Bshraich news: वन स्टाप सेंटर के निरीक्षण में डीएम को बेपटरी मिली व्यवस्थाएं 

केन्द्र प्रशासक रचना कटियार को हटाने के दिये निर्देश

धारा लक्ष्य समाचार

बहराइच-: वन स्टाप सेंटर के निरीक्षण में डीएम मोनिका रानी को बेपटरी मिली व्यवस्थाएं,,,केन्द्र प्रशासक रचना कटियार को हटाने के दिये निर्देश,,,

निरीक्षण के दौरान दोपहर के भोजन में विलम्ब होने तथा भोजन से सम्बन्धित शासनादेश भी केन्द्र पर उपलब्ध न पाये जाने पर डीएम ने व्यक्त की कड़ी नाराज़गी,,,,

पर्यवेक्षण कार्य में लापरवाही बरतने के दृष्टिगत जिला प्रोबेशन अधिकारी के विरूद्ध शासन को पत्र लिखे जाने का भी दिया निर्देश बताते चले डीएम ने सलारगंज सिथत वन स्टाप सेंटर का औचक निरीक्षक किया।

निरीक्षण के दौरान सेंटर की साफ-सफाई, उपस्थिति पंजिका, पीड़ित महिला आमद पंजिका, रसोईघर, स्टाक सहित अन्य पंजिकाओं का निरीक्षण किया। सेंटर का साफ-सफाई तथा अभिलेखों का रख-रखाव सही न पाये जाने पर डीएम ने केन्द्र प्रशासक रचना कटियार को हटाये जाने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान दोपहर के भोजन में विलम्ब होने तथा भोजन से सम्बन्धित शासनादेश भी केन्द्र पर उपलब्ध न पाये जाने पर डीएम ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान भोजन सामग्री क्रय इत्यादि की टेण्डर प्रक्रिया में शिथिलता बरतने व अत्यधिक विलम्ब होने एवं पर्यवेक्षण कार्य में लापरवाही बरतने के दृष्टिगत जिला प्रोबेशन अधिकारी के विरूद्ध शासन को पत्र लिखे जाने का भी निर्देश दिया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts