Basti news: वर्ल्ड ऑफ़ द सिटी मानटेसरी स्कूल तुरकौलिया अमरौली सुमाली ने बढ़ाया अधिकारियों का सर दर्द

धारा लक्ष्य समाचार (बस्ती मण्डल) संवाददाता अमरमणि मिश्रा बस्ती–(तुरकौलिया) शिक्षा विभाग खुद ही अपनी फजीहत कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा या फिर शिक्षा माफियाओं का दबाव इतना बढ़ गया है कि अधिकारी फर्जी स्कूलों पर कार्यवाही करने से कोसों दूर भागते हैं! दरअसल वर्ल्ड ऑफ़ द सिटी मानटेसरी स्कूल तुरकौलिया अमरौली सुमाली जो की सेख़ूईया से रामपुर मार्ग फोन टावर के पास फर्जी तरीके से चल रहा है! इसकी शिकायत एक व्यक्ति सौरभ दूबे द्वारा आईजीआरएस के माध्यम से किया गया! उसमें आरोप लगाया गया कि उपरोक्त स्कूल…

Read More