Basti news: वर्ल्ड ऑफ़ द सिटी मानटेसरी स्कूल तुरकौलिया अमरौली सुमाली ने बढ़ाया अधिकारियों का सर दर्द

धारा लक्ष्य समाचार (बस्ती मण्डल) संवाददाता अमरमणि मिश्रा

बस्ती–(तुरकौलिया) शिक्षा विभाग खुद ही अपनी फजीहत कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा या फिर शिक्षा माफियाओं का दबाव इतना बढ़ गया है कि अधिकारी फर्जी स्कूलों पर कार्यवाही करने से कोसों दूर भागते हैं!

दरअसल वर्ल्ड ऑफ़ द सिटी मानटेसरी स्कूल तुरकौलिया अमरौली सुमाली जो की सेख़ूईया से रामपुर मार्ग फोन टावर के पास फर्जी तरीके से चल रहा है! इसकी शिकायत एक व्यक्ति सौरभ दूबे द्वारा आईजीआरएस के माध्यम से किया गया!

उसमें आरोप लगाया गया कि उपरोक्त स्कूल फर्जी तरीके से मानक विहीन वाहनों द्वारा संचालित हो रहा है! अतः जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाए! लेकिन शिकायतकर्ता का कहना है कि अभी तक विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई!

एक तरफ जिला अधिकारी बस्ती आइजीआरएस को लेकर गंभीरता पूर्ण कार्य करने की अपने अधिकारियों को सलाह और निर्देश देते हैं! वही इस पूरे प्रकरण को अगर देखा जाए! तो इतने संवेदनशील मामले को जिले के शिक्षाधिकारी! का हल्के में लेना बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है!

अब तो आम लोगों में भी इस प्रकरण की चर्चा काफी तेजी से चल रही है! इस मामले में आगे की चर्चा स्कूल वाहन से लेकर बच्चों के बैठने वा मानक विहीन स्कूल चलाने तक सब अगले अंक में!

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts