श्रम विभाग के आंखों में धूल झोंक कर हलवाई की दुकानों, ढाबो, होटलों व मोटर मकेनिक की दुकानों पर नाबालिग युवकों से काम कराया जा रहा 

रामकुमार गौतम धारा लक्ष्य समाचार बिहारीगढ।इसे श्रम विभाग की लापरवाही कहे या अनदेखी कि तमाम नियमों को ताक पर रख विभागीय नियमों की धज्जियाँ उड़ रही है। जनपद सहारनपुर के कस्बा बिहारीगढ में हलवाई की दुकानों, ढाबो, होटलों व मोटर मकेनिक की दुकानों पर नाबालिग युवकों से काम लिया जा रहा है।ग्रामीणो ने बताया कि जब से बच्चो के स्कूल बंद होने के कारण नाबालिग युवको से दुकानो मे काफी संख्या में नाबालिग युवको को कई दुकानो मेें काम पर लगाया गया हैै। बताया कि कुछ दिन से बच्चो के स्कूल…

Read More