श्रम विभाग के आंखों में धूल झोंक कर हलवाई की दुकानों, ढाबो, होटलों व मोटर मकेनिक की दुकानों पर नाबालिग युवकों से काम कराया जा रहा 

रामकुमार गौतम धारा लक्ष्य समाचार

बिहारीगढ।इसे श्रम विभाग की लापरवाही कहे या अनदेखी कि तमाम नियमों को ताक पर रख विभागीय नियमों की धज्जियाँ उड़ रही है। जनपद सहारनपुर के कस्बा बिहारीगढ में हलवाई की दुकानों, ढाबो, होटलों व मोटर मकेनिक की दुकानों पर नाबालिग युवकों से काम लिया जा रहा है।ग्रामीणो ने बताया कि जब से बच्चो के स्कूल बंद होने के कारण नाबालिग युवको से दुकानो मे काफी संख्या में नाबालिग युवको को कई दुकानो मेें काम पर लगाया गया हैै।

बताया कि कुछ दिन से बच्चो के स्कूल खुल जाने पर भी बच्चे स्कूल नही जाने पर नाबालिग बच्चे दुकानो पर काम करते है बताया जाता है कि कुछ बच्चे पकौड़ीयो की दुकानो के सामने बहार से आने वाले वाहनो से पैसे मांगते है। सुत्रो का कहना है कि नाबालिग युवको के आधार कार्ड मे कम उम्र बड़ा चडा कर जांच अधिकारी को गुमराह कर दिया जाता है और कुछ दुकानदार विभाग के जाच अधिकारी की भनक लगते ही नाबालिग युवको को मोके से भगा दिया जाता है।

ग्रामीणो का कहना विभागीय अधिकारी इस ओर शायद देखना ही नहीं चाहते। बिहारीगढ, बुग्गावाला चौक पर दर्जन भर से अधिक मोटर मकैनिक की दुकानों पर तमाम नियमों को ताक पर रख नाबालिग युवकों से काम लिया जा रहा है, सब कुछ सबके सामने हो रहा है। न जाने ऐसे असंख्य प्रतिष्ठान है, जहां पर विभागीय नियमों की धज्जियाँ उड़ रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts