Balrampur UP:श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को भगवान भोलेनाथ जलाभिषेक लिए उमड़ी श्रद्धालुओं भीड़

धारा लक्ष्य समाचार  विनय कुमार बलरामपुर ब्यूरो चीफ।  श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के लिए उतरौला तहसील क्षेत्र श्रद्धा और आस्था के रंग में सराबोर दिखा। नगर सहित ग्रामीण अंचलों में स्थित शिवालयों में सोमवार सुबह से ही श्रद्धालुओं का भारी तांता लगा रहा। भक्तों ने जल और दूध से शिवलिंग का अभिषेक कर भोलेनाथ से सुख-समृद्धि, शांति और मंगल की कामना की। उतरौला नगर के प्राचीन श्री दुःखहरण नाथ मंदिर पर भगवान शिव का विधिवत जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक किया गया। इस दौरान “बोल बम”,…

Read More