चमर कट्टी एवं रास्ते की जमीन पर हो गई प्लाटिंग ग्राम प्रधान समेत कई ग्राम वासियों ने की शिकायत

त्रिवेदीगंज,बाराबंकी यूपी। बाराबंकी में भू-माफिया सक्रिय हो गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशों के बावजूद भू-माफिया अवैध कब्जा कर रहे हैं। अधिकारियों की कथित मिलीभगत से यह काम हो रहा है। मामला लोनी कटरा थाना क्षेत्र के करमेंमऊ गांव में लखनऊ के कुछ लोग आकर अवैध प्लाटिंग का कार्य करने में जुट गए है। स्थानीय निवासी प्रदीप और सैफ सिद्दीकी के अनुसार, भू-माफियाओं ने चार विश्वा चरमरकटी की भूमि जिसका गाटा संख्या 218 और रास्ते की भूमि जिसका गाटा संख्या 222 पर भी कब्जा कर लिया है। वही…

Read More