चमर कट्टी एवं रास्ते की जमीन पर हो गई प्लाटिंग ग्राम प्रधान समेत कई ग्राम वासियों ने की शिकायत

त्रिवेदीगंज,बाराबंकी यूपी। बाराबंकी में भू-माफिया सक्रिय हो गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशों के बावजूद भू-माफिया अवैध कब्जा कर रहे हैं। अधिकारियों की कथित मिलीभगत से यह काम हो रहा है।

मामला लोनी कटरा थाना क्षेत्र के करमेंमऊ गांव में लखनऊ के कुछ लोग आकर अवैध प्लाटिंग का कार्य करने में जुट गए है। स्थानीय निवासी प्रदीप और सैफ सिद्दीकी के अनुसार, भू-माफियाओं ने चार विश्वा चरमरकटी की भूमि जिसका गाटा संख्या 218 और रास्ते की भूमि जिसका गाटा संख्या 222 पर भी कब्जा कर लिया है। वही सूत्रों के अनुसार खास बात तो यह है कि भू माफियाओं ने सरकारी भूमि पर लगे पेड़ों को जेसीबी से उखाड़ दिया है। रातों-रात मिट्टी डालकर जगह को समतल कर दिया गया है।

इससे कोई सबूत न बचे, इसका पूरा प्रयास किया गया है। उदाहरण के तौर पर रात्रि के दौरान जब भूमिया बिना परमिट रातों-रात अवैध खनन कर इसी प्लाटिंग पर मिट्टी डालकर समतल कर रहे थे तब हैदरगढ़ उपजिलाधिकारी शम्स तरवेज खा अपनी टीम के साथ पहुंचे भी थे और खनन माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही भी हुई थी लेकिन अब भू माफियाओं पर कार्यवाही न होने से उनके हौसले बुलंद देखे जा रहे है।

सैफ के मुताबिक गाटा संख्या 220 का मामला न्यायालय में विचाराधीन था। लेकिन भू-माफियाओं ने बिना अंतिम निर्णय की प्रतीक्षा किए ही जमीन पर कब्जा कर लिया। इस अवैध प्लाटिंग से सरकारी राजस्व को भी बड़ा नुकसान हो रहा है।

फिर हाल इस संबंध में हैदरगढ़ उपजिलाधिकारी शम्स तरवेज खान ने कहा है कि मामले की जानकारी मिली है। टीम भेजकर जांच कराई जाएगी,उसके बाद कड़ी कार्यवाही होगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts