Dhara Lakshya samachar संवाद…. हैदरगढ़ बाराबंकी। ऑपरेशन सिंदूर में अदम्य साहस का परिचय देने वाले विद्यालय के पूर्व छात्र व परमवीर योद्धा ठाकुर अजीत बहादुर सिंह का आज प्राथमिक विद्यालय गोतौना के विद्यार्थियों एवं प्रधानाध्यापक सूर्य प्रताप मौर्य , शिक्षिका रमंका सिंह, रजनी बाला सिंह, प्रिया तिवारी एवं एकेडमिक रिसोर्स पर्सन मदन मोहन वर्मा, रसोईया गायत्री सिंह, रेनू शुक्ला ने रोली – चंदन, आरती,माल्यार्पण एवं मिष्ठान खिला कर स्वागत किया। इस अवसर पर अजीत बहादुर सिंह ने विद्यालय प्रांगण में एक पेंड़ मां के नाम 2.0 अभियान के तहत शीशम…
Read More