Barabanki: ऑपरेशन सिंदूर में अदम्य साहस का परिचय देने वाले विद्यालय के पूर्व छात्र व परमवीर इस योद्धा का स्वागत

Dhara Lakshya samachar संवाद….

हैदरगढ़ बाराबंकी। ऑपरेशन सिंदूर में अदम्य साहस का परिचय देने वाले विद्यालय के पूर्व छात्र व परमवीर योद्धा ठाकुर अजीत बहादुर सिंह का आज प्राथमिक विद्यालय गोतौना के विद्यार्थियों एवं प्रधानाध्यापक सूर्य प्रताप मौर्य , शिक्षिका रमंका सिंह, रजनी बाला सिंह, प्रिया तिवारी एवं एकेडमिक रिसोर्स पर्सन मदन मोहन वर्मा, रसोईया गायत्री सिंह, रेनू शुक्ला ने रोली – चंदन, आरती,माल्यार्पण एवं मिष्ठान खिला कर स्वागत किया।

इस अवसर पर अजीत बहादुर सिंह ने विद्यालय प्रांगण में एक पेंड़ मां के नाम 2.0 अभियान के तहत शीशम के पौधे का रोपण किया। कार्यक्रम के अंत में अजीत बहादुर सिंह ने बच्चों के साथ युद्ध क्षेत्र के अपने अनुभवो को साझा किया तथा बच्चों के प्रश्नों के उत्तर दिए साथ ही बच्चों से कहा कि जो विद्यार्थी भविष्य में आर्मी ज्वाइन करना चाहते है वो अपनी तैयारी के लिए कभी भी निःशुल्क सहायता ले सकते है।

इसके साथ ही अजीत बहादुर ने बच्चों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन के अंतर्गत तहरी का आनंद लिया।इस अवसर पर अनुष्का, निशांत, अंशिका, दीपांशी,आराध्या सिंह,सौरभ, प्रभाकर ऋषि,आदित्य, रेशू, ख़ुशी, सिद्धि,सिद्धार्थ साहू, आकृति, नेहा, नैंशी, आर्यन, जान्वी, योगिता चौधरी, स्वाति,नैतिक, साधना, श्रेया यादव,श्रद्धा सोनी, सिद्धार्थ सोनी आदि विद्यार्थी उपस्थित थे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts