जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली
रायबरेली।महराजगंज विकासखंड के टूक गांव में शनिवार को तेज बारिश के चलते एक कच्ची कोठरी भरभरा कर गिर गई। हादसे में घर के अंदर मौजूद लोग और उनकी गृहस्थी मलबे में दब गए। आस-पड़ोस के लोगों ने कड़ी मशक्कत कर दबे हुए लोगों को बाहर निकाला। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई, हालांकि दो लोगों को मामूली चोटें आईं।
ग्रामीणों के मुताबिक, हादसे में गृहस्थी का पूरा सामान मलबे में दबकर नष्ट हो गया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि उन्हें अब तक किसी भी सरकारी योजना, खासकर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ नहीं मिला। घटना की सूचना के बावजूद अब तक कोई जिम्मेदार अधिकारी या लेखपाल मौके पर नहीं पहुंचा है, जिससे ग्रामीणों में नाराज़गी है।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
