जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली
रायबरेली।सरेनी क्षेत्र में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से हालात गंभीर होते जा रहे हैं। गेंगासो गंगा घाट का पानी बढ़ने के कारण घाट किनारे बने श्मशान घाट पूरी तरह डूब चुके हैं। इस वजह से लोगों को दाह संस्कार करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि घाट तक पानी पहुंचने से शवों को अंतिम संस्कार के लिए दूसरी जगह ले जाना पड़ रहा है।
वहीं घाट किनारे रहने वाले लोगों और दुकानदारों की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। गंगा का जलस्तर इस समय लगातार बढ़ रहा है। प्रशासन ने एहतियातन बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया है। उप जिलाधिकारी मिथिलेश त्रिपाठी ने बताया कि हालात की निगरानी लगातार की जा रही है और सभी तैयारियां पूरी हैं। कर्मचारियों को सतर्क रहने और स्थिति पर चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
