धारा लक्ष्य समाचार पत्र
गोण्डा।राजकीय आई टी आई गोंडा में आज खेल दिवस के अवसर हॉकी के जादूगर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन संस्थान के प्रधानाचार्य राम सिंह के नेतृत्व में रखा गया इस अवसर पर तीन तीन टीम बैडमिंटन की और दो टीम वॉलीबॉल ,कुर्सी दौड़ ,शतरंज खेल कराया गया ,ओ पी भारती एवं शिवम सिंह ,मनीष सिंह ,कर्मवीर कनौजिया ने ईमानदारी से निर्णायक भूमिका निभाई इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि खेल की भावना से खेलना चाहिए ना की कोई जीता है ना ना ही कोई हारा है आज के प्रवेश में खेल बहुत जरूरी हो गया है खेल खेलने से इंसान की शारीरिक और मानसिक सामाजिक शैक्षणिक लाभ होते हैं खेल से मजबूत मांसपेशियां, कम तनाव ,आत्मविश्वास ,टीम वर्क और अनुशासन बना रहता है ।
बैडमिंटन खेल में विजेता बालक वर्ग में अतुल कुमार और बालिका वर्ग में श्रेष्ठ मिश्रा, कुर्सी दौड़ में बालिका वर्ग में सुषमा देवी ,ज्योति , वहीं बालक वर्ग में अनुराग शर्मा आदित्य यादव वॉलीबॉल टीम बी विजेता रही जिसके कैप्टन अभिषेक पांडे इलेक्ट्रीशियन ट्रेंड के थे इसी प्रकार शतरंज बालक वर्ग में और बालिका वर्ग में रेखा यादव और अमन पटेल विजेता रहे ,
सभी विजेता टीम को सभी कार्यदेशक और अनुदेशक गण ने शुभकामनाएं और बधाइयां दिया और खेल के प्रति उनके जज्बे के की सराहना किया पूरे प्रतियोगिता खेल की कमेंट्री और समय-समय पर हौसला अफजाई विजय बरवार कार्यदेशक ने किया ,खेल प्रतियोगिता में संस्थान के सभी प्रशिक्षार्थियों और कर्मचारियों की उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया गया ।
