जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली
रायबरेली ।हरचंदपुर थाना क्षेत्र के महीपत खेड़ा गांव में ग्रामीणों ने दबंगों द्वारा खड़ंजे से सटाकर कराए जा रहे निर्माण कार्य का विरोध किया। ग्रामीणों का कहना है कि यह निर्माण अवैध है और आम रास्ते पर कब्जे की कोशिश की जा रही थी। विरोध के बाद मौके पर हरचंदपुर थाने में तैनात सिपाही तेजपाल और सतेंद्र सिंह पहुंचे। आरोप है कि दोनों पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों से अभद्र व्यवहार किया।
ग्रामीणों के मुताबिक, पुलिसकर्मियों ने न केवल भद्दी-भद्दी गालियां दीं बल्कि उन्हें थाने ले जाकर मारने की धमकी भी दी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस वर्दी की मर्यादा भूलकर दबंगों का पक्ष ले रही है ।
और आम जनता को डराने-धमकाने का काम कर रही है। घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली और निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल इस मामले पर पुलिस प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
