जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली
रायबरेली- जनपद में अक्षर विज्ञान केंद्र एवं वैदिक संपत्ति जैसे महान ग्रन्थों के रचयिता आचार्य रघुनंदन शर्मा की जन्मभूमि – छीटीखेड़ा,( मोहनपुर) विकास क्ष्रेत्र सरेनी, प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य रीशू वर्माके संरक्षण में पंचवटी विकास समिति के सौजन्य से बरगद,पीपल, पाकर, गूलर, इमली, फाइकस, के साथ पुष्प प्रजातियों का पौधरोपण कार्य संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में,समिति के कोषाध्यक्ष रामगुलाम सविता, श्रीमती कान्ति,मिथिलेश, तनुज, दिव्यासिंह, देवेन्द्र, रौनक आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।पंचवटी विकास समिति के सचिव डॉ. महादेव सिंह ने इस अवसर पर संक्षिप्त उद्बोधन में प्रकृति प्रेम और नैसर्गिक आनन्द को मानव जीवन की अमूल्य धरोहर बताते हुए कहा कि ईश्वर ने भूमि, जल,अग्नि, आकाश,वायु की रचना करके, वनस्पति जगत व जन्तु जगत के साथ ही मानव को सहचर के रूप में परस्पर आश्रित और पूरक बनाया।
अस्तु, हमें, परमेश्वर और प्रकृति की व्यवस्था में छेड़ छाड़ न कर प्रकृति वायु, जल –नदी, सरोवर, खनिज,जीव- जन्तु आदि का दीर्घकालिक संविकास करना होगा,तभी हमारी संततियां सुरक्षित बचेंगी।
