Raybareli UP:नगर पंचायत कार्यालय में सामाजिक समरसता विभाग अवध प्रांत की बैठक हुई संपन्न

जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली

बछरावां रायबरेली। सामाजिक समरसता विभाग अवध प्रांत के अन्तर्गत रायबरेली विभाग की बैठक नगर पंचायत बछरावां के सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें प्रांत संयोजक डा०ओम प्रकाश ने विभाग के संगठन व वार्षिक कार्ययोजना पर अपने विचार रखे। प्रांत प्रमुख राजकिशोर ने समरसता के आयाम के कार्य व कार्य करने का मंत्र कार्यकर्ताओं को दिया साथ ही समरसता की दृष्टि से राम जन्मभूमि के ध्वजारोहण कार्यक्रम में जाने वाले बन्धुओं की सूची की भी जानकारी उपलब्ध कराई।

समापन सत्र में विभाग संघचालक अमरेश ने संघ के शाताब्दी वर्ष में होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी व पंचप्रण को विस्तार से बताया। बैठक में विभाग प्रचारक अमित, विभाग संयोजक महेंद्र,प्रांत सह विधि प्रमुख विनोद, प्रांत टोली के सदस्य राजीव, नेत्रपाल, जिला संयोजक रायबरेली सतीश, लालगंज के संयोजक हनुमान प्रसाद , लखनऊ से सह जिला संयोजक शिव कुमार, जयकिशन सचिन, संदीप जैन ,शिवानी, राकेश, सुरेश ,जयचंद, दिनेश आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के समापन के उपरान्त नगर पंचायत अध्यक्ष व पूर्व विधायक द्वारा आयें हुए अधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts