धारा लक्ष्य समाचार बाराबंकी। जिस आवागमन को सुचार रूप से व्यवस्थित करने के लिए सरकार द्वारा ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगाई जाती है और वहीं ट्रैफिक पुलिस स्टाफ के नाते मित्रता मित्रता का खेल खेल रही है क्योंकि यदि किसी आम आदमी की बाइक साइड पर मिल जाती है तो त्वरित कार्यवाही करते हुए ट्रैफिक पुलिस उसका चालान कर देती है।
लेकिन अगर आपकी बाइक पर पुलिस का ट्रेडमार्क लोगो लगा हुआ है तोकिसी भी नियम और कानून की जरूरत नहीं है चाहे जहां पर आप खड़ी कर दें ट्रैफिक पुलिस कुछ भी नहीं करती और उसकी सुरक्षा में खड़े होकर उसकी रखवाली करती है फिर चाहे जितना क्यों ना लंबा जाम लग जाए मामला बाराबंकी जनपद के शहर निकट बस स्टॉप का है ।
जहां पर 2 सितंबर को समय लगभग 12:30 बजे दोपहर में आउटसाइड में खड़ी पुलिस का लोगो लगी बुलेट बाइक यूपी 41ए एम 6683जिसकीसोमनाथ सोमनाथ यादव नाम का ट्रैफिक सिपाही सुरक्षा में खड़ा रखवाली कर रहा था और लोग जाम से जूझ रहे थे इस पर जब पत्रकार द्वारा बाइक का फोटो किलक किया गया तो सोमनाथ में कहा आप इसका चालान कर दीजिए जबकि यह कार्य सोमनाथ यादव का है।
फोटो क्लिक करने के बाद सोमनाथ यादव ने बाइक मलिक को बुलाकर उसके सामने मियां मिट्ठू बनने लगा और कहा कि यही है वह महाशय जिन्होंने आपकी बाइक का फोटो खींचा है इससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि यदि आप की बाइक पर पुलिस का ट्रेडमार्क लोगो लगा है तो किसी नियम कानून की जरूरत नहीं है ।
बल्कि उसके आसपास ड्यूटी करने वाला पुलिस कर्मचारी आपकी बाइक की सुरक्षा में खड़ा रहेगाफिर चाहे क्यों ना जाम लग जाए
