रिपोर्ट रवि प्रकाश द्विवेदी अमेठी
जामों/अमेठी। जिले के जामों थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में रविवार को एक नवविवाहिता का शव कमरे में फंदे से लटकता मिलने से हड़कंप मच गया। सुबह घरवालों ने जब कमरे का दरवाजा खोला तो महिला छत में लगे हुक से साड़ी के सहारे लटकी हुई मिली। यह दृश्य देखकर परिजन चीख पड़े और उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची जामों थाना पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। घटनास्थल पर सीओ गौरीगंज अखिलेश कुमार वर्मा व फोरेंसिक टीम भी पहुंची और कमरे की बारीकी से जांच करते हुए सभी साक्ष्यों को जुटाया। टीम ने शव और कमरे का निरीक्षण किया।
वहीं सीओ गौरीगंज ने मृतका के परिजनों से बातचीत कर पूरी जानकारी ली। मृतका की पहचान गोपालपुर गांव निवासी नवविवाहिता पिंकी देवी (21) पत्नी विनोद कुमार के रूप में हुई है। जिसकी शादी विगत 12 मई 2025 को हुई थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने यह कदम उठाया। इस घटना से मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया है।
मां-बाप और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई और घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। जामो थाने के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
