रिपोर्ट रवि प्रकाश द्विवेदी अमेठी
संग्रामपुर/अमेठी। जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के टीकरमाफी बाजार में शनिवार को देर रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने विकराल रूप धारण कर एक बेकरी की दुकान को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया। राजकीय इंटर कॉलेज के पास स्थित महबूब आलम की बेकरी में अचानक उठी आग की लपटों ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया।
आग की चपेट में आकर दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया, जबकि कई जगह दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। दुकान मालिक महबूब आलम ने अनुमान जताया कि इस हादसे में करीब 70–80 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ी का पानी खत्म होने पर गाड़ियों को अमेठी जाकर टैंकर भरना पड़ा। आग बुझाने में जिला पंचायत सदस्य जगन्नाथ पाण्डेय समेत स्थानीय ग्रामीणों ने भी सहयोग किया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार देर रात दुकान से धुआं निकलता देखा गया था, जबकि रविवार सुबह तक आग ने भयंकर रूप ले लिया। हादसे के बाद दुकानदार महबूब आलम की तबीयत बिगड़ गई। सीने में तेज दर्द की शिकायत पर परिजन उन्हें एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भादर लेकर गए। जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
