जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली
रायबरेली।अमावा क्षेत्र पंचायत में पंचम राज्य वित्त योजना के तहत साधन सहकारी समिति के जर्जर भवनों का जीर्णोद्धार कार्य पूरा हुआ। दुसौती ग्राम पंचायत में सदर विधायक अदिति सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में नवीनीकृत भवन का लोकार्पण किया।इस अवसर पर साधन सहकारी समिति के जिला अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह ने किसानों से सदस्यता अभियान में जुड़ने की अपील की।
उन्होंने बताया कि समिति की सदस्यता से किसानों को कई लाभ मिलेंगे और वे बिचौलियों से बच सकेंगे।कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक रायबरेली के उपाध्यक्ष सुशील शर्मा, डायरेक्टर कुंवर बहादुर सिंह, एडीओ कोऑपरेटिव राजन सिंह उपस्थित रहे।
साथ ही शाखा प्रबंधक निशा मौर्य और डीसीबी रायबरेली के कई अधिकारी मौजूद थे।विभिन्न साधन सहकारी समितियों के पदाधिकारियों में दुसौती के अध्यक्ष मनमोहन सिंह, सचिव धर्मेंद्र सिंह, रसहेता के अध्यक्ष आलोक सिंह और लोधवामऊ के अध्यक्ष भारत सिंह शामिल रहे। कार्यक्रम में क्षेत्र के कई ग्राम प्रधान और स्थानीय प्रतिनिधियों सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
