Raybareli UP: संकल्प के तहत जिलेभर में स्वच्छता का संदेश दिया गया।

जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली

रायबरेली।महाराजगंज कस्बा स्थित जसवंत्री माता मंदिर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” संकल्प के तहत स्वच्छता का संदेश दिया गया।

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रभात साहू मंडल अध्यक्ष महाराजगंज अमित श्रीवास्तव, नगर पंचायत के कर्मचारी कस्बा के सभासद धर्मेंद्र लोधी, विनीत , रामकुमार, और सम्मानित सभासद व्यापक स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस मौके पर कार्यकर्ताओं, नगर पंचायत के कर्मियों व स्थानीय नागरिकों ने मिलकर श्रमदान करते हुए मन्दिर की साफ-सफाई की।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनों ने संकल्प लिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाएँगे इस पहल को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की विचारधारा से प्रेरित बताते हुए कहा कि स्वच्छता केवल अभियान नहीं बल्कि जनआंदोलन है, जिसमें सभी का सहयोग आवश्यक है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts