मिशन शक्ति 5.0 और राष्ट्रीय पोषण माह के तहत हुए इस आयोजन में बेटियों के सम्मान और उनकी शक्ति का बखान किया गया
जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली
रायबरेली ।सदर विधायिका अदिति सिंह ने कन्याओं का पूजन कर समाज को बड़ा संदेश दिया। मिशन शक्ति 5.0 और राष्ट्रीय पोषण माह के तहत हुए इस आयोजन में बेटियों के सम्मान और उनकी शक्ति का बखान किया गया। रतापुर के आरडीए सामुदायिक केंद्र में कन्या पूजन का भव्य आयोजन हुआ। सदर विधायक अदिति सिंह ने खुद कन्याओं को माला पहनाकर और फल खिलाकर आशीर्वाद दिया।
इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी विनय सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रहीं। कार्यक्रम में बेटियों को शक्ति, संस्कार और समृद्धि का प्रतीक बताया गया।
और महिला सशक्तिकरण का मजबूत संदेश दिया गया। सरकार के मिशन शक्ति अभियान के तहत बेटियों को न सिर्फ सम्मान, बल्कि समाज में अग्रिम पंक्ति में लाने का संकल्प भी लिया जा रहा है।
