धारा लक्ष्य समाचार पत्र
भेटुआ/अमेठी। जनपद की गौशालाओं में पशुओं के भरण-पोषण के लिए जारी की जाने वाली धनराशि समय से न मिलने पर संचालक प्रधानों में गहरा रोष देखने को मिल रहा है। जानकारी के अनुसार, पिछले तीन माह से भूसे की धनराशि नहीं जारी हुई है। जबकि पूलिंग (Pooling) का पैसा पिछले दो वर्षों से लंबित है।
ग्राम प्रधानों का कहना है कि धनराशि न मिलने से गौशालाओं में पशुओं के भरण-पोषण में दिक्कतें बढ़ गई हैं। कई स्थानों पर पशुओं को पर्याप्त चारा और पानी तक उपलब्ध कराना मुश्किल हो रहा है।
भेटुआ ब्लॉक क्षेत्र के कई ग्राम प्रधानों ने इस समस्या को लेकर आज पुनः जिलाधिकारी अमेठी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। प्रधानों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही भुगतान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। जनपद के समस्त ब्लॉकों के गौशाला संचालक प्रधानों मे भुगतान न मिलने से भारी रोष देखने को मिल रहा है।
