जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली
बछरावां रायबरेली। कस्बे के नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में “घटी जीएसटी, मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार” के तहत “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” का विधानसभा सम्मेलन की बैठक मंगलवार को संपन्न हुई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे मिश्रिख लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद अशोक कुमार रावत का भाजपा जिला अध्यक्ष रायबरेली बुद्धिलाल पासी ने पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री रावत ने कहा कि जीएसटी के नए रिफंड पर इस प्रांगण में बछरावां विधानसभा की यह बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में हमारी पार्टी के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं व्यापारी बंधु उपस्थित हैं। हमारी सरकार का प्रमुख उद्देश्य जन सामान्य को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना, व्यापार को सरल बनाना और राष्ट्र को आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर करना है।
इसी क्रम में वस्तु एवं सेवा कर की दरों में समय-समय पर की जा रही कटौतियां आम जनता के लिए राहत का संदेश लेकर आई है। जीएसटी की दरों में कमी का प्रत्यक्ष लाभ आम उपभोक्ता को मिलता है। इससे जीवन यापन की लागत कम होती है। आर्थिक बोझ में कमी आती है। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि “घटी जीएसटी, मिला उपहार,
धन्यवाद मोदी सरकार” ने जो आने वाला समय है, अगर कहें कि हिंदू संस्कृति में आने वाला जो त्यौहार है दीपावली का, उसका सभी लोगों को इंतजार रहता है। प्रधानमंत्री जी ने घटी जीएसटी का यह उपहार देकर सभी वर्ग के व्यापारियों एवं आम जनता को बड़ी राहत दी है। इसी कड़ी में उन्होंने यह भी बताया कि जीएसटी की दरों में कटौतियां केवल कर सुधार ही नहीं बल्कि आत्मनिर्भर भारत की भावना को मजबूती देने वाला कम है।
छोटे एवं मध्यम व्यवसायायों को कर में राहत मिलने से उनका संचालन आसन होता है। जिससे स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहन मिलता है। रोजगार के अवसर बढ़ते हैं और “हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी” के तहत आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना मजबूत होती है। भारत के आर्थिक विकास में अब केवल सरकार ही नहीं, जनता की सक्रिय भागीदारी भी एक महत्वपूर्ण कारक बन चुकी है। जीएसटी प्रणाली में पारदर्शिता, डिजीटल भुगतान को बढ़ावा, और स्वरोजगार की नई संभावनाओं ने एक सशक्त समावेशी और सहभागी अर्थव्यवस्था की नींव रखी है।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष बुद्धिलाल पासी, कार्यक्रम संयोजक उमेश मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख अमन दऊवा, अनुज मौर्य, सत्येंद्र पांडे, साहबदीन पासी, मनीष गुप्ता, भाजपा नेता अधिवक्ता हरिओम चतुर्वेदी, डॉक्टर जीबी सिंह सहित भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय विधानसभा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी व अन्य आम जनमानस मौजूद रहा।
