Amethi UP नहर के बगल में बनी पटरी हुई क्षतिग्रस्त, आवागमन बाधित 

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

भेटुआ/अमेठी। जिले के भेंटुआ ब्लॉक के हीरापुर से आगे गोपालपुर रजबहा नहर की पटरी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इसके कारण नहर किनारे बसे दर्जनों गांवों के निवासियों को सुल्तानपुर या अमेठी-गौरीगंज जाने के लिए तीन से चार किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। बरसात में तो पैदल चलना मुश्किल हो जाता है दो पहिया वाहन से किसी प्रकार जा सकते है मगर चार पहिया वाहन नहीं जा पाते

स्थानीय निवासियों के अनुसार, यदि नहर की पटरी सही होती, तो सुल्तानपुर और अमेठी-गौरीगंज जाने वाले मुख्य मार्ग की दूरी 500 मीटर से भी कम होती। उदाहरण के लिए, मंगापुर से भदाव की दूरी मात्र 400 मीटर है, लेकिन पटरी खराब होने के कारण सुल्तानपुर जाने के लिए लगभग 3 किलोमीटर अतिरिक्त घूमकर जाना पड़ता है।

स्थानीय निवासी रवि सिंह, मोहित तिवारी, जगत सिंह और दरोगा यादव ने बताया कि इस मार्ग से दर्जनों गांवों के लोग आवागमन करते हैं। यह पटरी काफी समय से खराब है, लेकिन इसकी सुध नहीं ली गई है। जनप्रतिनिधियों को समस्या से अवगत कराने के बावजूद अब तक कोई मदद नहीं मिली है।

विक्की सिंह, मोहित तिवारी, सुनील यादव, संदीप यादव और अन्य स्थानीय लोगों ने शासन-प्रशासन से इस मार्ग की मरम्मत कराने का विनम्र निवेदन किया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts