Amethi UP: किसानों के द्वारा की गई डीएपी खाद की मांग, दिखा किसानों मे आक्रोश

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

संग्रामपुर/अमेठी। जिले के विकास खण्ड संग्रामपुर क्षेत्र के कृषक सेवा केंद्र संग्रामपुर पर दर्जनों किसानों ने एकत्रित होकर डीएपी खाद की मांग की। किसानों का कहना है कि आलू,मटर, चना, सरसों के साथ ही साथ गेंहू की बुआई का समय आ रहा है। और अब हमें डीएपी खाद की आवश्यकता है।

किसान बृजेश मिश्रा ने बताया कि पड़ोसी जिला प्रतापगढ़ में बीते एक सप्ताह से किसानों को सहकारी समितियों पर डीएपी खाद मिल रही है। लेकिन अमेठी जिले के विकास खंड संग्रामपुर में अभी तक डीएपी खाद की अभी तक महक तक नहीं आई। अगर जल्द ही कृषक केंद्रों पर डीएपी खाद उपलब्ध नही कराई जाती है तो हम लोग इकठ्ठा होकर बड़ा आन्दोलन करेंगे।

किसान बृजेश सिंह बंटी ने बताया कि हम लोग गेंहू की बुआई से पहले डीएपी खाद रख लेना चाहते हैं जिससे बुआई में दिक्कत न आये। किसान बृजेंद्र सिंह लोहा ने बताया की बुआई लगभग सभी किसानों की एक साथ होती है लेकिन डीएपी खाद एक साथ लेना असम्भव है।इसलिए डीएपी खाद समय से पहले आ जानी चाहिए। जिसे किसान लेकर रख लें।

किसान विनोद सिंह विन्नू ने बताया कि डीएपी खाद वितरण में मारा मारी न हो इसलिए सम्बंधित विभाग को अस्वस्थ हो जाना चाहिए और समिति व कृषि केंद्रों पर डीएपी खाद उपलब्ध करा देना चाहिए।

इसी कड़ी में किसान आन्नद तिवारी ने बताया कि संग्रामपुर क्षेत्र के किसानों के द्वारा उपयोग की जाने वाली डीएपी खपत की जानकारी अधिकारीयों को रहती है इसलिए उन्हें समय पर कृषि केंद्रों व समितियों पर खाद भेज देनी चाहिए। जिससे रवी की बुआई में कोई समस्या न आवैं।

इसी तरह से कई और किसानों ने भी इसपर अपनी राय जाहिर की जिसमें राधेश्याम सिंह, सुनील सिंह, रामकृष्ण पाण्डेय, राजेन्द्र यादव सहित दर्जनों किसानों ने डीएपी खाद की मांग की।इस पर कृषि अधिकारी डॉ राजेश कुमार यादव ने बताया कि इस बार जिले में डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। बुआई से पहले सभी समितियों व कृषि केंद्रों पर डीएपी खाद उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने बताया कि राजकीय कृषि गोदाम ठेंगहा में गेहूं का बीज उपलब्ध हो गया है जिसमें गेहूं के दो वैरायटी का बीज ,सरसों का बीज ,मटर,चना आदि बीज उपलब्ध हो गया है किसान आसानी से केंद्र पर जाकर बीज ले सकते हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts