धारा लक्ष्य समाचार पत्र
पीपरपुर/अमेठी। पीपरपुर थाना क्षेत्र के भदांव गांव के रहने वाले रमेश कुमार यादव 28 वर्ष पुत्र छोटे लाल यादव ससुराल से घर वापस आ रहे थे। कि तभी वाराणसी लखनऊ हाईवे के पास बंधुआ कला थाना क्षेत्र के दाउदपुर के पास डीसीएम ट्रक में रमेश की बाइक में पीछे से टक्कर मारी दी, बाइक पर रमेश की पत्नी रानी उम्र करीब 24 वर्ष अपने 2 साल के बच्चे को लेकर बैठी थी। अचानक बाइक से फिसल गई और उनके सर पर गंभीर चोटें आई
हालात को गंभीर देखते हुए स्थानीय लोगों ने रानी को राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वही रमेश खतरे से बाहर है और 2 साल का बेटा अनिरुद्ध भी बाल बाल बच गया।
डीसीएम को पुलिस ने कब्जे में लेकर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के लिए पोस्टमार्टम मे भेज दिया।
मृतक के मायके एवं ससुराल में इस अपार दुख से कोहराम मचा हुआ है।
परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत नहीं है। रमेश कुमार हैदराबाद में प्राइवेट जॉब करते हैं। रमेश को पिता आंखों से नहीं दिखाई देता परिवार में इतना बड़ा दुख का पहाड़ टूट पड़ा है इसे सहन करना इस परिवार के लिए बहुत आसान बात नहीं।
