Amethi UP: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, पत्नी ने जताई हत्या की आशंका

Dhara Lakshya samachar

जामो/अमेठी। जामों थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर चौधरी निवासी बबलू पुत्र राम सुमेरे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पत्नी रीता देवी ने पुलिस अधीक्षक अमेठी को प्रार्थना  देकर हत्या की आशंका जताई है।

प्रार्थिनी के अनुसार, 14 अक्टूबर को उसका पति बबलू मुकदमे की तारीख पर न्यायालय गया था। साथ में विपक्षी पक्ष के श्यामलाल पुत्र रामवहोर व राधेश्याम उर्फ भोंदू पुत्र रमाशंकर निवासी उसी ग्राम के भी मौजूद थे। बताया गया कि लगभग 15 वर्ष पूर्व विपक्षियों ने बबलू के खिलाफ धारा 376 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में सुलह की बात कहकर उसे अपने साथ ले गए।

रीता देवी ने बताया कि शाम करीब आठ बजे जब उसका पति घर लौटा तो उसे लगातार उल्टियाँ होने लगीं और वह दर्द से कराहने लगा। स्थिति बिगड़ने पर उसे सहारा हॉस्पिटल, औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने इलाज करने से इनकार कर दिया। इसके बाद सूर्या हॉस्पिटल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने शव को घर लाकर घटना की सूचना थाना जामो पुलिस को दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, परंतु अब तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।

रीता देवी ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसके पति को विपक्षियों ने साजिशन विषाक्त पदार्थ खिलाकर मौत के घाट उतार दिया। उसने पुलिस अधीक्षक से मामले की निष्पक्ष जाँच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts