भेटुआ/अमेठी। जिले के भेंटुआ ब्लॉक की गैरिकपुर ग्रामसभा में जल जीवन मिशन योजना अधूरी पड़ी है। पाइपलाइन बिछाने का कार्य पूरा होने के बावजूद अभी तक घरों में नल नहीं लगे हैं। और पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई है। इससे ग्रामीणों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
ग्रामीण रवि सिंह, अंकित तिवारी, विकास तिवारी, शिवम तिवारी, राहुल तिवारी, दरोगा यादव, राधेश्याम, सोहित तिवारी और कुलदीप सहित अन्य लोगों ने बताया कि पाइपलाइन का काम काफी समय पहले हो चुका है। लेकिन नल की टोंटियां अभी तक नहीं लगाई गई हैं। पाइपलाइन बिछाने के दौरान रास्ते भी खराब हो गए थे, जिनकी केवल थोड़ी-बहुत मरम्मत की गई है।
ग्रामीणों के अनुसार ठेकेदार ने आश्वासन दिया था कि 15-20 दिनों के भीतर पानी की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। हालांकि, कई महीने बीत जाने के बाद भी न तो पानी चालू हुआ है और न ही नल लगाए गए हैं। काम अभी भी अधूरा है।
जगत सिंह, कृष्णकुमार सिंह, संदीप यादव और विजय सिंह जैसे स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि नल लगाने का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए और पानी की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
