Barabanki UP: युवक की मौत का मामला गरमायाअपना दल नेताओं ने परिजनों से मिलकर पुलिस कार्यवाही पर उठाए सवाल

धारा लक्ष्य समाचार

बाराबंकी : लोनीकटरा थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व हुई युवक की मौत का मामला गरमा गया है। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जताई है। अब अपना दल (एस) के पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं परिजनों के अनुसार, युवक को कुछ लोगों ने बुरी तरह पीटा था।

वह पुलिस से शिकायत करने जा रहा था, तभी जान बचाने के लिए भागते समय एक बोलेरो की टक्कर से उसकी मौत हो गई। परिवार का दावा है कि युवक की मृत्यु बोलेरो की टक्कर से नहीं, बल्कि मारपीट और पीछा किए जाने के कारण हुई। उनका कहना है कि हमलावरों ने लाठी-डंडों से प्रहार किया था ।

परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ केवल हल्की धाराओं में मामला दर्ज किया है। मृतक के पिता ने कहा कि यदि उनके बेटे के साथ मारपीट न होती और उसे दौड़ाया न जाता, तो यह हादसा नहीं होता और उनका बेटा आज जीवित होता अपना दल (एस) के राष्ट्रीय महासचिव के.के. पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार वर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा, लखनऊ जिलाध्यक्ष हरिओम पटेल और बाराबंकी जिलाध्यक्ष विनय प्रकाश वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी आज दोपहर 1 बजे मृतक आदित्य के घर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से पूरे मामले की जानकारी ली लखनऊ जिलाध्यक्ष हरिओम पटेल ने हैदरगढ़ के क्षेत्राधिकारी से फोन पर बात की। के.के. पटेल ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

अब देखना यह है कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है और पीड़ित परिवार को न्याय मिल पाता है या नहीं मृतक के परिवार में दो बहनें और एक भाई था, जिसकी मृत्यु हो गई है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के पिता ने कहा कि उनके बुढ़ापे का सहारा चला गया है और वे किसके सहारे जिएंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts